बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर के गांव सैमरी निवासी सौरभ सिंह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि वह स्नातक का छात्र है। आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर के पास बैठा था, तभी देहात कोतवाली प्रभारी, हलका इंचार्ज व पांच सिपाहियों के साथ सादी वर्दी में आए। गालीगलौज करते हुए जबरन जीप में बैठाने लगे। पूछने पर कहा कि चोर हो। चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए जीप में बैठा लिया। साथ में पिता सूर्यप्रकाश सिंह व छोटा भाई गौरव जोकि अभी नाबालिग है, उसे भी थाने ले आए। वहां बेरहमी से मारापीटा और जबरन चोरी की बात कबूल करने की बात कही। रातभर जबरन थाने में बैठाए रखा। रात में भी बेरहमी से मारापीटा। छोड़ने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने थाना इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों के खिला...