प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। अवैध संबंध बनाने, अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में थाने लाए युवक की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। मुंह से झाग आने के बाद वह बेहोश हो गया। पुलिस उसे रानीगंज ट्रामासेंटर ले गई। वहां एक बार सुधार के बाद फिर से हालत बिगड़ी तो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फतनपुर के बंदी पट्टी निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र सरोज की रानीगंज के एक गांव की युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हो गई। आरोप है कि दोनों बाद में मुलाकात करने लगे और उनके बीच अवैध संबंध भी बना। इस बीच युवती ने रानीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि युवक बाद में शादी से मुकर गया और उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस जितेंद्र को गुरुवार शाम थाने ले आई। शुक्रवार सुबह दोनों पक्ष के लोग जुटे और दोनों की शादी की ब...