जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर सदर थाना में बुधवार को सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के द्वारा दर्जनों लोगों से उनकी समस्या को सुना गया। थाने में आए लोगों ने अपनी समस्या सदर थानाध्यक्ष के समक्ष रखा जिस पर सदर थाना अध्यक्ष के द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कई मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान मारपीट, भूमि विवाद, धमकी देने, फोन पर गाली गलौज सहित दर्जनों मामले सामने आए। सदर थाना अध्यक्ष ने सभी मामले को संबंधित थाने के पदाधिकारी को देकर घटनास्थल पर भेजकर जांच करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन इस तरह की समस्याओं के निष्पादन के लिए बैठकर जनता की समस्या सुना जाता है एवं जो समस्या आते हैं उस समस्या को त्वरित निष्पादन किया जाता है। संबंधित...