फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमसाबाद थाना क्षेत्र के बिरियाडारा में एक बार फिर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। पीड़ित ने प्रभारी मंत्री से शिकायत की तो इससे गुस्साये दबंगो ने घर में घुसकर हमला किया और घर में मिली एक किशोरी से मारपीट की। इससे पहले 25 अक्तूबर को भी दबंगो ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की थी। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गयी थी। पीड़ित कुलदीप कुमार ने बताया कि उस समय भी वीडियो वायरल हुआ था और पूरे घटनाक्रम की थाने में शिकायत की गयी थी। 18 नवंबर की शाम दबंगो ने घर पर हमला बोल दिया। कुलदीप ने बताया कि प्रभारी मंत्री से लखनऊ मे जाकर शिकायत की गयी थी। इसकी जानकारी पाकर दबंग गुस्सा गये और उन्होंने घेराबंदी कर ली। खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने गयी कीर्ति से मारपीट की। गाली गलौज भी किया गया। इससे कीर्ति के चोटे आ...