नैनीताल, अक्टूबर 29 -- नैनीताल, संवाददाता। जिले के नवनियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व उन्होंने नयना देवी मंदिर में पूजा की। इधर, पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस का फोकस यातायात व्यवस्था सुधार और नशे की रोकथाम पर रहेगा। उनके कार्यकाल में जिले में पारदर्शी और प्रोफेशनल पुलिसिंग दिखाई देगी। पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने कहा कि जिले की प्रमुख जाम की समस्या एक है। विशेष रूप से कैंची धाम क्षेत्र में। इसके समाधान को प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा। पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार लाया जाएगा। अब कर्मी केवल थाने में बैठकर नहीं, बल्कि मौके पर जाकर कानून व्यवस्था संभालेंगे। इसके लिए थाना और कोतवाली स्तर पर निरीक्षण और आपसी समन्वय को मजबूत किया जाएगा। नशे के मामलों में ...