महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र के पिपरा परसौनी निवासी अजय को पुरन्दरपुर पुलिस महिला की शिकायत पर थाने लाई थी। आरोप है कि थाने में ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया, जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अजय के भाई ने पुलिस पर टॉर्चर कर तबीयत खराब करने का आरोप लगाया और जांच की मांग की। थाना प्रभारी मनोज राय ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि युवक को पहले से बीपी व सीने में दर्द की समस्या थी और उसे इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...