मेरठ, अगस्त 26 -- नौचंदी थाने में बाइक रिलीज करने के आदेश के बावजूद हेड कांस्टेबल ने एक हजार रुपये रिश्वत मांगी। यह आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की जगह मामला रफा दफा कर दिया। अफसरों तक बात पहुंची तो रिपोर्ट मांगी गई है। अतुल खुराना निवासी प्रह्लादनगर का कपड़े का कारोबार है। अतुल भाजपा में प्रह्लादनगर के सेक्टर संयोजक हैं। इनकी बाइक को चार दिन पहले सेंट्रल मार्केट में पुलिस ने पकड़ा और सीज कर दिया था। सीजेएम कोर्ट से रिलीज आर्डर लेकर अतुल सोमवार रात नौचंदी थाने पहुंचे। कार्यालय में कोर्ट का आदेश दिया और बाइक रिलीज करने की मांग की। आरोप है कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने बाइक छोड़ने के लिए एक हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसे लेकर हंगामा हो गया। अतुल ने भाजपाइयों को कॉल कर दिया। थाने में ...