बुलंदशहर, अगस्त 13 -- थाना प्रांगण में बने माल खाने में आग लगने की 3 महीने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाने पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कांस्टेबल अरुण कुमार ने बताया कि वह 7 मई 2025 को शाम समय के समय सन्तरी पहरा पर ड्यूटी दे रहा था। तभी ड्यूटी के दौरान रात्रि समय करीब 8 बजकर 20 मिनट पर थाना प्रांगण में बने मालखाने में आग लग गयी। जिसकी सूचना उसने तत्काल थाना कार्यालय में मौजूद हेड कांस्टेबल नितिन खटाना एवं आरटी सैट पर मौजूद शाहिद इकबाल को दी गयी। घटना की उच्चाधिकरीगणों को तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड मौके पर आयी, जिनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने से मालखाने में रखे विभिन्न वर्षों के माल मुकदमाती जलकर क्षतिग्रस्त हो गये है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह घ...