गंगापार, अगस्त 10 -- मऊआइमा थाना परिसर में रविवार को चकश्याम के ग्राम प्रधान शिव बाबू साहू किसी काम से थाना पहुंचे थे, तभी कई बंदर वहां आ गए। इसी दौरान एक बंदर ने उन पर हमला कर काट लिया। बंदर के हमले के बाद ज़ख्म लगने से घबराए ग्राम प्रधान तुरंत थाने से रेबीज का इंजेक्शन लगवाने सीएचसी मऊआइमा पहुंचे, लेकिन वहां भी लापरवाही देखने को मिली। वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जो थे उन्होंने इंजेक्शन उपलब्ध न होने की बात कहकर प्रधान को लौटा दिया। मजबूरन उन्होंने एक प्राइवेट डॉक्टर से टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया। उनका कहना है कि काफी कोशिश के बाद भी सीएचसी में रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया। प्रधान शिवबाबू ने बताया कि थाना परिसर में कई अन्य फरियादियों को भी बंदर ने काटा था। लोगों पर लगातार बंदरों के हमलावर होने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा...