हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 1 -- पुलिस ने आबरू बचाने की गुहार नहीं सुनी तो थाने से लौटते ही आहत नौंवी की छात्रा ने सोमवार को घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की है। वारदात के बाद ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ भड़क उठा और सड़क पर आग जलाकर जाम लगा दिया।इसका वीडियो वायरल होने पर सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार ने मामले की जांच करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया और छात्रा की मां का भी बयान दर्ज किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपित युवक छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था। छात्रा की मां ने एसडपीओ को बताया कि गांव का ही एक युवक बेटी से छेड़खानी करता था। चार माह पहले उसके परिजनों से शिकायत भी की थी। सोमवार को बेटी साइकिल से स्कूल जा र...