फरीदपुर, मई 1 -- यूपी के बरेली जिले में 15 वर्षीय किशोर पर पुलिस ने थाने में जुल्म ढहाए। पुलिस ने किशोर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई से आहत किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। नाबालिग की आत्महत्या की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और हंगामा किया। परिजनों ने क्योलडिया थाने के दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक के परिवार वाले मुकदमा दर्ज कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने पर ड गए हैं। भुता म्यूडीकला के अशफाक का 15 वर्षीय बेटा सलमान की क्योलडिया के सरवनपट्टी गांव के परिवार की किशोरी से फोन पर बातचीत होती थी। किशोरी घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किशोरी का अपहरण करने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया। परिवार के लोगों ने क्योलडिया थाने में सलमान के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद क्योलड़िया पुलिस ने सलमान को ...