गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। थाना सेक्टर-51 में घरेलू हिंसा की एक शिकायत की जांच के दौरान गुरुवार को पुलिसकर्मियों के सामने ही पति-पत्नी और इनके परिजन आपस में भिड़ गए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है। महिला थाना, सेक्टर-51 की मुख्य सिपाही नीलम ने शिकायत में कहा कि गांव कन्हेई की रहने वाली पूजा ने अपने पति गांव डूंडाहेड़ा निवासी मनीष और सास-ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी हुई है। इस मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को पुलिस थाना में बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं...