फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- जहानगंज, संवाददाता। थाने में पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी। ऐसे लोगों को जल्द ही पुलिस की टीम गिरफ्तार भी करेगी। शनिवार को जहानगंज थाने के सामने मुख्य रोड जाम कर थाने में पथराव किया गया था। इसमें एक दरोगा समेत तीन सिपाही को हल्की चोट आयी थी।इस मामले में 26 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। रविवार को पुलिस ने पूरी तरह से क्षेत्र में नजर रखी। नगला चाहर गांव निवासी शिवा का शव रखकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया था। मुख्य रोड जाम किया था और पुलिस पर पत्थरबाजी की थी। इसमें पुलिस की ओर से शिकंजा कसा गया। रविवार को दूसरे दिन पुलिस ने गांव पर नजर रखी। हालांकि अभी पुलिस ने नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए कोई छापे नही मारे हैं लेकिन जिस तरह से मुकदमा दर्ज हुआ है उससे साफ...