मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने के बाहर मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब थाने में हुई पंचायत के बाद भाग रहे प्रेमी को प्रेमिका ने दौड़ाकर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आई। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी प्रेमिका का जिगना थाना क्षेत्र के बदेवरा गाँव निवासी एक युवक से फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से छह माह पहले दोस्ती हुई। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बीच शादी करने की बात पर प्रेमी ने इन्कार कर दिया। तब मंगलवार की दोपहर प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में पंचायत के बाद मौका पाकर प्रेमी अपने एक साथी की बाइक पर सवार होकर थाने की चौखट से निकलकर...