नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में हुए धमाके को लेकर आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के दावों को केंद्रीय एजेंसियों और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने खारिज कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे दुर्घटनावश हुई घटना बताकर किसी भी तरह की अटकल से बचने को कहा है। मंत्रालय ने कहा, धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में नौ लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर प्रभाग) प्रशांत लोखंडे ने बताया, धमाके से पुलिस थाने की इमारत और आसपास की कुछ संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की कयासबाजी से बचने की अपील की जाती है। उन्होंने बताया, शुक्रवार रात करीब 11...