बाराबंकी, जुलाई 27 -- सुबेहा। किशोरी से दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों को लेकर सुबेहा पुलिस की संवेदनहीनता शुक्रवार को सामने आई। पीड़िता थाने में बैठ कर न्याय के लिए गुहार लगाती रही तो पुलिस के जवान उसे समझौते के लिए मनाते रहे। आरोप है कि पीड़िता के अड़े रहने पर कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके भाई को समझौता नहीं करने पर पट्टे से पीटने की धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस ने उनसे तीन बार तहरीर भी बदलवाई। पुलिस से न्याय मिलने की आस टूटने पर वह घर लौट गए। इसके बाद डायल 1090 पर इसकी सूचना दी। इसके बादर रात में पुलिस ने पीड़िता को फिर से बुलवाया। पीड़िता के भाई का कहना है कि पुलिस ने दबाव बना कर चौथी तहरीर अपने मनमुताबिक लिखवाई और उसी आधार पर केस दर्ज किया गया है। दो साल तक किया दुष्कर्म: सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शुभम तिवारी (24) पड़ोस मे...