अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भीटी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी सेना के रिटायर्ड सूबेदार अशोक कुमार तिवारी व्यथित हैं। एक माह बाद भी उनकी प्राथमिकी भीटी पुलिस ने दर्ज नहीं की है। निराश रिटायर्ड सूबेदार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में सेना के रिटायर्ड सूबेदार अशोक कुमार तिवारी का आरोप है कि उधार दिए 20 हजार रुपए मांगने पर उनके पुत्र को कालिका दुबे ने अन्य लोगों के साथ जमकर मारा पीटा। पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उल्टे उनके ही बेटे सुशील कुमार तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों के साथ खड़ी है। पुलिस कप्तान से अशोक कुमार तिवारी ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...