झांसी, नवम्बर 7 -- बबीना थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने मोहल्ला गोंचीखेड़ा शिव मंदिर रसीना रोड पर थाने में तैनात होमगार्ड के घर को निशाना बनाया। पड़ोस की छत से मकान में दाखिल चोर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी समेटकर चंपत हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला शास्त्री नगर स्थित गोचीखेड़ा शिव मंदिर रसीना रोड पर रहने वाले घनश्याम यादव बबीना थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात है। बीती रात वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी बगल में बने मकान की छत के सहारे घर में दाखिल हुए चोरों ने दरवाजे के ताले तोड़े। इसके बाद उन्होंने पूरा मकान खंगाल डाला। अलमारी-सूटकेस के लॉक चटकाए। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी ले उड़े। सुबह जब पर...