नई दिल्ली, जुलाई 8 -- जलंधर के शाहकोट थाने में एक कबड्डी खिलाड़ी का शव सड़ी-गली हालत में पाया गया। जानकारी के मुताबिक थाने की छत पर एक कमरा बना था जहां वेस्ट सामान रखा जाता था। थाने में जब बदबू आने लगी तब तलाशी शुरू की गई। छत वाले कमरे में ङी 26 साल के गुरभेज सिंह का शवपड़ा था। गुरभेज को गांव में लोग भेजा के नाम से जानते थे। वह बाजवाकलां गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ दिनों से थाने में ही चाय-पानी पिलाने का काम करता था। गुरभेज के परिवा के मुताबिक वह शुक्रवार को घर से थाने जाने के लिए निकला था। वह रोज शाम को घर वापस लौट आता था। हालांकि उसदिन गुरभेज घर नहीं लौटा। तीन दिनों तक परिवा गुरभेज को ढूंढता रहा लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि गुरभेज ने बताया था कि वह गांव के एक मेले में जाने वाला है। र...