गोंडा, जून 27 -- वजीरगंज/परसपुर। वजीरगंज थाने में तरबगंज के नवागत एसडीएम विश्वमित्र सिंह व सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह ने क्षेत्र के बड़ी तजियादारों के साथ बैठक की। दोनों अफसरों ने ताजिये की लंबाई किसी भी दशा में 10 फुट से ज्यादा न होने का आश्वासन लिया। उधर, परसपुर थाना परिसर में शुक्रवार को इंस्पेक्टर शरदेन्दु कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर ताजियादारों की बैठक आयोजित हुई। इंस्पेक्टर ने सख्त लहजे में ताजियादारों से शासन -प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है। शुक्रवार दोपहर को थाना परिसर में तजियादारों के साथ बैठक की। सभी तजियादारों से संवाद कर समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की। मोहर्रम के जुलूस में विभिन्न मुहर्रम कमेटियों द्वारा सुरक्षा समिति का गठन कर जुलूस की जिम्मदारी देने की सलाह दी गयी। प्रभारी न...