लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- खमरिया थाना क्षेत्र के इशवारा गांव में महिला को थाने में शिकायत करना मंहगा पड़ गया। पुलिस में शिकायत करने से नाराज हमलावरों ने महिला और उसके भतीजे की पिटाई कर दी। पीड़िता ने चार लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खमरिया थाना क्षेत्र के इशवारा गांव की पिंकी पत्नी छोटेलाल का आरोप है कि गांव के प्रदीप पुत्र रामपाल ने उससे 38,000 रुपए उधार लिए थे। काफी समय तक जब प्रदीप ने उधार के रुपए नहीं लौटाए तो पिंकी ने खमरिया थाने में तहरीर दी। आरोप है कि थाने में तहरीर देने से नाराज प्रदीप, नीराज,उमेश व नन्दकिशोर ने उसे मारापीटा। इस बीच पिंकी का भतीजा अनुज उसे बचाने आया तो हमलावरों ने उसको भी मारा पीटा। पिंकी ने प्रदीप,उमेश,नीराज व नन्दकिशोर के विरुद्ध खमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...