नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस शाखा ने 25 हजार रुपये की घूस लेते हुए बुराड़ी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने मोबाइल टावर नहीं हटाने के एवज में 75 हजार रुपये की घूस मांगी थी। कार्रवाई के दौरान आरोपी सुरेंद्र को दिल का दौरा पड़ गया। इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेस्ट कमल विहार निवासी व्यक्ति ने अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाया था। इसे लेकर आसपास के लोगों ने थाने में शिकायत की थी। पीड़ित का आरोप है कि पहले एक हेड कांस्टेबल ने शिकायत का निस्तारण करने के लिए रुपये मांगे थे। बाद में वह विभागीय ट्रेनिंग पर चला गया। इसके बाद हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने उससे संपर्क किया। सुरेंद्र ने पीड़ित से 75 हजार रुपये की मांग की, तो पीड़ि...