निज संवाददाता, फरवरी 2 -- बिहार के नवादा में वारिसअलीगंज थाना में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक थाने में घुसकर दारोगा से मारपीट करने लगा। उसने बचाने आए सिपाही से भी मारपीट की जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए। हालांकि बाद में उसे पुलिस ने दबोच लिया और जेल भेज दिया गया। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम पंकज कुमार है। दरअसल एक युवक पंकज शनिवार को वारिसलीगंज थाने में घुसकर एसएचओ की कुर्सी पर बैठ गया। जब उसे मना किया गया तो लड़ाई पर उतारू हो गया। उसने दारोगा जयप्रकाश कुमार और सिपाही अनुज कुमार के साथ मारपीट की। गिरफ्तार आरोपित पंकज कुमार बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र है। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। यह भी पढ़ें- बिहार में गूंगी महिला से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप; ...