इंदौर, जून 11 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को हिरासत में लेकर पुलिस देर रात शिलॉन्ग पहुंची। सोनम की गिरफ्तारी के साथ ही इस केस में कई खुलासे हुए हैं। राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े 10 बड़े अपडेट जानिए।1. सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग पहुंची, कोर्ट में होगी पेशी मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से पटना होते हुए शिलॉन्ग लेकर पहुंची है। 10 जून की देर रात वह शिलॉन्ग पहुंची, जहां आज 11 जून को, उसे और चार अन्य आरोपियों को पूर्वी खासी हिल्स जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस सख्त पूछताछ की तैयारी में है।2. मेडिकल टेस्ट के बाद गहराए सवाल सोनम का मेडिकल टेस्ट गाजीपुर जिला अस्पताल में 9 जून की रात को हु...