भदोही, नवम्बर 14 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना परिसर औराई में शुक्रवार को पहुंचे एएसपी शुभम अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इसमें फाइलों का अवलोकन करते हुए थाने में आए मामलों का त्वरित निस्तारण करने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसपी ने थाना परिसर में साफ-सफाई, सरोई घर एवं शास्त्रागार का निरीक्षण किए। निरीक्षण में जो कमियां मिली उसे तत्काल सही करने को निर्देशित किए। कहा कि महिला संबंधित मामला है तो उसका त्वरित निस्तारण करें ताकि पीड़िता को बार-बार थाने का चक्कर न लगाना पड़े। निरीक्षण को लेकर पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामसरीख आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...