आगरा, सितम्बर 19 -- थाने में चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को यातना देने के आरोप में थाना शाहगंज पुलिस फंस गई है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने मेडिकल को देखा तो अभियुक्त की पीठ और कंधे पर चोटों के निशान थे। उसने अवगत कराया कि पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा और यातनाएं दीं। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अचल प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शाहगंज को मारपीट करने वाले विवेचक और पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। साथ ही आदेश की प्रति डीजीपी एवं पुलिस कमिश्नर को भेज विभागीय कार्रवाई कर एक माह में न्यायालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। थाना शाहगंज पुलिस ने चोरी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य आरोप में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी अभियुक्त नितिन उर्फ कालू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया ...