जहानाबाद, जनवरी 19 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना में थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्या का सुना गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक जनता ने अपनी अपनी समस्या लेकर आए थे। जिसे सदर थाना अध्यक्ष के द्वारा गंभीरता पूर्वक बारी-बारी से सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से मारपीट, जमीन विवाद संबंधित केस, अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित आदि के मामले सामने आए। सदर थाना अध्यक्ष ने सभी मामले को बारी-बारी से सुना एवं निष्पादन किया। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मामले आए जिसमें चार मामले को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। अन्य मामले मे पुलिस पदाधिकारी भेज कर जांच कराया जा रहा है। उसके बाद निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिए गए निर्देश के आलोक में सदर थाने में लगातार जनता दरबार लगाकर जनता की समस्या सु...