मेरठ, दिसम्बर 3 -- ब्रह्मपुरी थाने में अपहृत भतीजी की शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति पर आरोपी पक्ष ने सोमवार रात थाने के अंदर ही हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़िता का सिर फाड़ दिया और राज्यमंत्री का नाम लेकर धमकी दी। कुछ स्थानीय नेता पीड़ित पक्ष की मदद के लिए थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी 16 वर्षीय किशोरी को मोहल्ला निवासी युवक ने अगवा किया और फरार हो गया। सोमवार रात पीड़ित परिवार ने आरोपी के परिजनों से विरोध दर्ज कराया। आरोपी पक्ष की महिलाओं ने किशोरी के परिजनों पर हमला कर दिया। किशोरी के चाचा और दो अन्य ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। आरोपी पक्ष के छह-सात युवक थाने पहुंच गए और राज्यमंत्री का नाम लेकर किशोरी के चाचा को धमकाने लगे। थाने में विवाद हो गया ...