पटना, जुलाई 18 -- बिहार में एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होने कहा नीतीश की पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत है। तभी अपराधी बच जाते हैं। घूसखोरी का पूरा धंधा चल रहा है। थाने में अपराधियों द्वारा पैसा दिया जाता है। इसलिए प्रशासन चुप रहता है। ये सरासर गलत है। इस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। लोजपा आर के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने खासतौर पर पटना में लगातार एक के बाद एक हो रही हत्याओं को लेकर चिंता जाहिर की। इससे पहले पारस अस्पताल में हुए हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन के उस बयान की भी आलोचना की थी। जिसमें उन्होने कहा कि पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है। जब त...