देवरिया, सितम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी विक्रांत वीर की सख्ती लगातार दिख रही है। एसपी के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में चोरी, लूट, वाहन चोरी समेत अन्य अपराधों में शामिल रहे लोगों की परेड कराई गई और सुधार की शपथ दिलाई। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एसपी पहल कर रहे हैं। अपराध पर नियंत्रण के साथ ही अपराधियों को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अपराध से उन्हें रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को ऐसे अपराध से जुड़े लोगों को थानों पर बुलाकर उनके आपराधिक इतिहास की समीक्षा की गई और वर्तमान गतिविधि को भी अपडेट किया गया। साथ ही उन्हें सुधार के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि वह दोबारा किसी भी आपराधिक कृत्य में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद...