बस्ती, दिसम्बर 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। छावनी थानाक्षेत्र के अमोढ़ा बनकटवा पुरवे पर स्थित काली मंदिर के पास की जमीन मिट्टी डालने का ग्रामीणों ने विरोध किया। मिट्टी डालने वाले व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने जमीन का बैनामा कराया है। मिट्टी डालने की बात पर गांव से काफी संख्या में महिला, पुरुष काली मंदिर पहुंचे और मिट्टी पाटने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों की सूचना डायल यूपी 112 पुलिस पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात किया और छावनी थाने पर बुलाया। गांव के विजय, लवकुश, उमेश, घनश्याम, ओमकार सैनी, ज्ञानचंद, महेंद्र प्रताप, दुर्गेश शर्मा व ओम प्रकाश सैनी सहित अन्य लोग छावनी थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। राजस्व विभाग के मामले के चलते दोनों पक्षों को पैमाइश कराने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...