मेरठ, अप्रैल 22 -- कंकरखेड़ा थाने में सोमवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। एक महिला अपने दो साल के बेटे के साथ बस के सामने कूदकर आत्महत्या करने दौड़ पड़ी। पति व मायके वालों ने किसी तरह उसे रोका। महिला की शादीशुदा बहन अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। महिला सोमवार को दो अधिवक्ता संग थाने पहुंची और उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया। इसी को लेकर युवती की बहन ने थाने के अंदर से बाहर तक हंगामा किया। मुजफ्फरनगर निवासी युवती की शादी नौ वर्ष पूर्व रोहटा रोड निवासी युवक से हुई थी। सात वर्ष का बेटा है। युवती ने अपनी छोटी बहन की शादी अपने देवर से तीन वर्ष पूर्व कराई थी। एक महीने पहले बड़ी बहन बेटे को लेकर ससुराल से चली गई। कॉल डिटेल से पुलिस ने महिला से संपर्क किया। महिला सोमवार को अपने अधिवक्ता संग थाने पहुंची लेकिन बेटे को साथ नहीं लाई। सूचना पर महिला का ...