मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गृह मंत्रालय के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के निदेशक दयानंद कुमार ने शुक्रवार की दोपहर नगर थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने पर शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के लिए समुचित व्यवस्था नहीं रहने पर नाराजगी जतायी। निदेशक ने कहा कि थाने पर शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के बैठने के लिए अलग कमरा होना चाहिए। कमरे में टेबल-कुर्सी के साथ बैठने की अच्छी व्यवस्था हो, जहां पीड़िता आसानी से संबंधित महिला पुलिस पदाधिकारी को अपनी बात कह सकें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार वन स्टॉप सेंटर और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग संस्था से संपर्क स्थापित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। बताया गया कि निदेशक ने जिले के थानों में चल रहे महिला हेल्प डेस्क और डायल 112 सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में जानकारी ली। इस दौर...