गाजीपुर, सितम्बर 10 -- गाजीपुर (कठवामोड़), हिन्दुस्तान संवाद। बिजली का पोल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद के मामले में नोनहरा थाने पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा से जुड़े नेताओं पर पुलिस ने मंगलवार की रात को लाठी चार्ज कर दिया। इसमें कई लोगों को चोटें आईं। दूसरा पक्ष भी भाजपा से ही जुड़ा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों थाने पर बैठाया। बुधवार की सुबह में सभी को छोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थाने पर दोनों पक्षों की पंचायत चल रही है। जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली के खंभे को लेकर विवाद चल रहा है। अरविंद राय का कहना है कि ओंकार राय अपने ट्यूबेल पर कनेक्शन के लिए उनके खेत से बिजली का पोल ले जा रहे हैं जबकि वह अपने खेत से भी ले जा सकते हैं। अरविंद का आरोप है कि इस...