महाराजगंज, मई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यज्ञ में उपद्रवियों द्वारा विघ्न डाले जाने के मामले में चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मुंडेरी के लगभग दो दर्जन की संख्या में ग्रामीण कोठीभार थाने पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। तेजप्रताप सिंह, संदीप कुमार, अनूप राय, बलराम, विकास, किशुनधारी, संदीप कुमार, नागेश कुमार सहित ग्रामीणों ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि गांव के पहलवान बाबा के मंदिर पर यज्ञ का आयोजन किया गया था। 18 मई की रात तीन उपद्रवी युवकों ने मंदिर में जूते पहनकर घुस आए। और उपद्रव करने लगे। आरोप है कि आपत्तिजनक नारे लगाए। थाने में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई न...