फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- जहानगंज, संवाददाता। जहानगंज थाने में जाम के बीच जो पत्थरबाजी की गयी उसमें पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर शिकंजा कसा है। 26 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पत्थरबाजी में एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को चोट आयी है। थाने में तैनात उपनिरीक्षक कुंवरवीर सिंह ने नगला चाहर गांव निवासी धर्मवीर, सोनपाल, बीपी, ध्रुव, दीपक, रूपलाल, आदेश, सुरजीत, रक्षपाल, श्रीपाल, केशवचंद्र, सतेंद्र, सुरजीत, सचिन, देवेंद्र, मोहित, केशव, उपेंद्र, गोविंद, राघवेंद्र, अजब सिंह, धनपाल, ज्ञानेंद्र, योगेश, राजेश, देवेश के अलावा 30 महिलाएं और 40 अज्ञात पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह सुबह को थाने पर मौजूद थे तभी 10:30 बजे शिवा उर्फ शिवानंद के परिजन व ग्रामीण गांव के सात ट्रैक्टर ...