मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना परिसर में रविवार दोपहर को एक प्रेमी जोड़े ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मोहल्ले से लेकर थाने परिसर तक घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। युवती अपने प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी थी और उसके परिजन विरोध कर रहे थे। आखिरकार पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में सहमति बनी। युवती प्रेमी के साथ चली गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया गया कि इससे पूर्व युवती ने ब्लेड से अपने हाथ पर वार कर लिया, जिसके बाद प्रेमी जोड़े को परिजन थाने लेकर आए। पुलिस और परिजनों ने उसे रोकने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन युवती अपने फैसले पर अडिग रही। युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। वह किसी भी कीमत पर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...