मेरठ, अगस्त 21 -- मेडिकल थाने पर पति-पत्नी से विवाद के बाद चल रही काउंसलिंग में शामिल होने आई महिला से पति और उसके परिजनों ने मारपीट की। बदसलूकी कर महिला के जेवरात भी लूट लिए। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कंकरखेड़ा के गांव पावली खास निवासी राहिल ने बताया पति-पत्नी विवाद के बाद उसकी काउंसलिंग मेडिकल थाने स्थित आशा ज्योति केन्द्र आई थी। वह भाई शाहबाज के साथ आई थी। उसने काउंसलिंग के दौरान पति इरफान के साथ जाने की इच्छा जताई, लेकिन पति ने इंकार कर दिया और चला गया। काउंसलिंग के बाद वह भाई के घर जा रही थी। जब वह डिग्गी चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी पति इरफान, अपने भाई अली शेर समेत दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। साथ ही कान में पहने सोने के बुंदे छीन लिए। राहिल का आरो...