मधुबनी, फरवरी 11 -- मधुबनी। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने पुलिस अफसरों से कहा कि थाना पर आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार करें। उनकी समस्याएं सुनकर उचित समाधान करें। सोमवार को क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने यह निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि आदतन अपराधी या जिसका खिलाफ आपराधिक इतिहास है उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई के प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस अफसरों को संध्या एवं रात्रि गश्ती को कारगर बनाने के लिए चिन्हित किए गए ब्लैक जोन पर फोकस करने का निर्देश दिया गया है। आगामी महाशिवरात्रि पर्व एवं होली को लेकर विशेष चौकसी बरतने का भी निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को हर महीने थाना में प्रतिवेदन कांड की तुलना में ढ...