मुरादाबाद, अगस्त 10 -- थाना क्षेत्र के गांव मेदनीपुर में मारपीट की शिकायत करने थाने आ रहे दो युवकों को दबंगों ने रास्ते में रोककर लाठी -डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में ग्रामीण हरपाल सिंह ने बताया है कि 25 जुलाई को चचेरे भाई धीरेन्द्र सिंह का पड़ोसी सुदन यादव से विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत करने मैं अपने चचेरे भाई नवनीत के साथ थाने को आ रहा था। रास्ते में सुदन यादव, राहुल यादव, अतुल यादव दो तीन अज्ञात लोगों के साथ लेकर आया और रास्ते में रोककर लाठी- डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । आरोपियों ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...