देहरादून, दिसम्बर 20 -- डालनवाला कोतवाली में गंदगी मिलने पर सीएम की नाराजगी के बाद एसएसपी ने दिए निर्देश एसएसपी ने सभी थानों को लंबित मामले तत्काल निस्तारित करने की हिदायत भी दी देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को डालनवाला कोतवाली में गंदगी मिलने के बाद उनकी नाराजगी पर पुलिस में हड़कंप मचा है। शनिवार को एसएसपी अजय सिंह ने सख्ती दिखाते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को परिसरों में बेहतर साफ सफाई बनाए रखने को निर्देशित किया है। कहा कि अब हर रविवार को पुलिसकर्मी रोटेशन के आधार पर एक घंटा श्रमदान कर अपने थाने को चमकाएंगे। शनिवार को डालनवाला थाने से ही इस पहल की शुरूआत की गई। पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर थाना परिसर, मैस और बैरकों की साफ-सफाई की गई। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश...