उरई, जनवरी 20 -- उरई। जीआरपी थाने का जायजा लेने उरई आए रेलवे एसपी झांसी विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि थाने को अपग्रेड किए जाने की तैयारी चल रही है। आने वाले समय में कम्प्यूटरीकृत जैसी सुख सुविधाओं से लैस होगा। इससे रेलवे पुलिस को काम करने में आसानी होगी। माघ मेले को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों में स्कार्ट बढ़ाया जा रहा है। पिछले दिनों राप्ती सागर, पनवेल एक्सप्रेस समेत जिन ट्रेनों में चोरी हुई हैं, उनकी सुरागकशी जारी है। जल्द ही खुलासा कर चोरों को उजागर किया जाएगा। मंगलवार को रेलवे एसपी झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने उरई स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। दोपहर दो बजे के बाद आए एसपी ने थाने में साफ सफाई व्यवस्था देखी। ड्यूटी रूम में रजिस्टर चेक करने के साथ मेस में व्यवस्थाओं को परखा। इसके अलावा असलहों को भी चेक किया। एसपी ने असलहों क...