गंगापार, जून 18 -- प्रयागराज रीवा हाईवे पर स्थित घूरपुर थाने के सामने विगत छह वर्ष पूर्व से थाने के सामने हाईवे पर खड़े ट्रक के ऊपर लदे बालू में खरपतवार जम गया। लेकिन आज तक ट्रक मालिक खनन और परिवहन द्वारा सीज इस ट्रक रिलीज नहीं करवा पाया। थाने के ठीक गेट पर खड़े इस ट्रक के चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। पुलिस द्वारा कई बार इस ट्रक को हटाने का प्रयास भी किया गया लेकिन चक्के जाम होने के चलते इसे खिसकाया नहीं जा सका। घूरपुर थाने के सामने ही हाईवे का कट है जहां से वाहन सड़क की इस पटरी से उस पटरी को जाते है कई बार इस ट्रक के खड़े होने के चलते दुर्घटनाएं भी हुई है। थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि मैं विगत पांच माह से थाने का प्रभारी हूं, इस बीच कई बार इस ट्रक को हाईवे से हटवाने का प्रयास किया लेकिन पहिया जाम होने के चलते हट नहीं ...