हापुड़, नवम्बर 19 -- नायफल गांव में गर्भवती विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई न होने पर बुधवार को वेव सिटी थाने के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने ससुरालियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने। नायफल गांव निवासी अशोक कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उन्होंने 14 फरवरी 2025 को अपनी बेटी नेहा की शादी थाना धौलाना जिला हापुड़ के गांव करनपुर जट्ट निवासी अंकित कुमार के साथ की थी। शादी में साढ़े 18 लाख रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन अंकित और उसके परिजन दहेज से खुश नहीं थे। आरोप है कि नेहा की सास, देवर, जेठ, ताऊ और ताई नेहा पर मायके से नगदी लाने का दबाव बनाकर प्रताड़ित करते...