सिद्धार्थ, अक्टूबर 26 -- हरपुर बुदहट (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार में 22 अक्तूबर को हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत के बाद रविवार को परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने महिला का शव थाने के सामने रखकर प्रदर्शन की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने मामला सुलझा दिया। सुरसी गांव निवासी सावित्री देवी (65 वर्ष) पत्नी श्रीराम, 22 अक्तूबर को अपने बेटे अविनाश के साथ मोटरसाइकिल से सहजनवा थाना क्षेत्र के मईला गांव जा रही थीं। कटसहरा बाजार के पास एक राइस मिल संचालक की चारपहिया गाड़ी ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हुईं, जबकि बेटा अविनाश को हल्की चोट आई। पुलिस ने घायल महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां इलाज के दौरान 24 अक्तूबर की शाम उनकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार...