शाहजहांपुर, जनवरी 8 -- बुधवार दोपहर थाने के सामने छुट्टा पशुओ‌ं की भिड़ंत हो गई। हाईवे पर हुई इस लड़ाई से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सरकार के सख्त रूख के बाद भी आवारा पशुओ की समस्या कम नही हुई है। निगोही नगर में तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा के आवास मिश्रीपुर से पतराजपुर नखासे तक दिन हो या रात हाईवे पर आपको आवारा पशु घूमते हुए मिल जाएगे। बुधवार दोपहर दो बजे इन पशुओ में अचानक लड़ाई शुरू हो गई। मुख्य मार्ग पर हुई इस लड़ाई से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।‌ लड़ते-लड़ते दोनो पशु अपने आप चले गए। तो लोगो ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...