पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पूरनपुर। चोरों ने थाने के सामने मौजूद एक दुकान के ताले तोड दिए। सुबह जब दुकानदार पहुंचा तो उसके होश उड गए। चोर दुकान से प्रिंटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की पुलिस को तहरीर दी गई है। घुंघचाई में थाने के सामने गांव के ही मिथलेश गुप्ता की दुकान है। यहां पर जन सेवा केंद्र संचालित है। बुधवार की रात वह काम समाप्त कर दुकान को बंद कर चले गए। सुबह जब दुकान पर आए तो ताले टूटे हुए थे। अंदर सारा सामान बिखरा पडा हुआ था। चोर दुकान से प्रिंटर, बैट्रा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी होने पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह काले और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...