बरेली, फरवरी 6 -- भुता थाने के सामने मंगलवार रात ट्रक से बाइक टकरा गई। सड़क पर गिरे बाइक सवार मामा-भांजे को रौंदते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में एक ही लाइट जल रही थी, जिसके कारण बाइक सवार को पता नहीं चला कि सामने से बड़ा वाहन आ रहा है और दर्दनाक हादसा हो गया। निगोही के इमलियां निवासी दीपांकर अयोध्या में रहकर मजदूरी करते हैं। बरेली में नैनीताल रोड पर उनके बहनोई रामचंद्र का घर है। वे इन दिनों नैनीताल रोड पर ही निर्माणाधीन बारात घर में काम कर रहे हैं। मंगलवार को दीपांकर बहनोई के यहां गए थे। देर रात 30 वर्षीय दीपांकर अपने घर निगोही जाने को निकला था। 16 वर्षीय भांजे अनुज के साथ चलने की जिद करने लगा तो दोनों बाइक से निगोही रवाना हुए। रात करीब 1...