मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- पड़री। स्थानीय थाने के ठीक सामने स्थित जनरल स्टोर की दुकान में बीती रात घुसे चोरों ने हजारों रुपये का माल पार कर दिया। सुबह दुकान पहुंचे पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है। पड़री गांव निवासी राजेंद्र अग्रहरी की थाने के सामने जनरल स्टोर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रात लगभग नौ बजे वें दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह उनके पुत्र बृजेश गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे थे। तभी पुत्र ने देखा कि दुकान का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो ताला टूटा और कैश काउंटर से नगदी गायब थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस...