गंगापार, मई 1 -- मांडा थाने के ठीक सामने स्थित एक गुमटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर गुमटी में रखे सामान और नकदी उठा ले गए। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने के ठीक सामने हुई चोरी चर्चा का विषय बना हुआ है। मांडा खास निवासिनी गुड़िया पत्नी स्वर्गीय गौरी शंकर पिछले कई वर्षों से मांडा थाने के ठीक सामने गुमटी में पान, चाय की दुकान चलाती है। बुधवार रात दुकान बंद करके थाने के समीप ही अपने किराये के मकान में रोज की तरह वह चली गई। गुरुवार सुबह जब दुकान पर आयी, तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था। दुकान में रखे गुटखे, नकदी व अन्य सामान चोर उठा ले गये थे। पीड़िता ने थाने में घटना की लिखित तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने के ठीक सामने ताला तोड़कर हुई चोरी चर्चा का विषय है। लोगों का कहना है कि थाने के पहरे पर यदि कोई...